
अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील के एक गांव में नहर में डूबे तीन मासूम बच्चियों में से तीसरा शव भी मिल गया है। हादसे के 21 घंटे बाद नर्मदा नहर में तीसरी बच्ची की लाश मिली है। एक साथ तीन बच्चियों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
दरअसल ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम परसवारा में शनिवार दोपहर नर्मदा नहर में नहाने गई तीन मासूम बच्चियों के डूबने से मौत हो गई थी। तीन बच्चियों सिद्धि पटेल 13 वर्ष, अंशिका पटेल 15 वर्ष और मानवी पटेल 8 वर्ष की मौत हो गई थी। एक बच्ची अनन्या पटेल 13 को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया था। तीसरी बच्ची मानवी पटेल की तलाश दिनभर टीम करती रही लेकिन नहर में बच्ची का शव नहीं मिला। आज सुबह 8 बजे शव मिलने के बाद पीएम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक सिद्धि और मानवी के पिता पुणे में काम करते है जो अभी तक गांव नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही गरीब परिवार से है। विधायक औरपंचायत ने तत्कालीन सहायता राशि उपलब्ध कराई है लेकिन अभी तक शासन स्तर से किसी प्रकार की सहायता राशि उपलब्ध नहीं हो पाई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें