
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित सौरभ शर्मा (11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना) मामले को विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने फिर उठाया है। उन्होंने परिवहन विभाग के कई अधिकारियों पर निशाना साधते हुए मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट किया है।
हेमंत कटारे ने एक्स पर लिखा- परिवहन विभाग के कई अधिकारी बिना अनुमति या फर्जी अनुमति के जरिए विदेश यात्रा पर गए। सरकारी नौकरी में रहते हुए इतनी बेहिसाब संपत्ति कैसे अर्जित की गई है। परिवहन विभाग के अधिकारी के बच्चे अमेरिका में पढ़ रहे, खुद विदेश दौरे का आनंद ले रहे लेकिन जनता जवाब से वंचित है। यह धन कहां से आया, कौन सा भ्रष्टाचार के रास्ते से विदेश में निवेश किया गया जवाब देना होगा। अब इन सवालों के जवाब देने का वक्त आ गया है। जनता जानना चाहती है, अगर जवाब नहीं दिया गया तो सवाल सड़क से सदन तक गूंजेगा भ्रष्टाचार की हर परत बेनकाब होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें