कमल वर्मा, ग्वालियर। दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस और ईडी अफसर बनकर बुजुर्ग दंपति को 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश सहकारी दुग्ध संघ के रिटायर्ड तकनीशियन और उनकी पत्नी को डिजिटल अरेस्ट किया गया। ठगों द्वारा दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर करोडों की लेनदेन का हवाला देकर बैंक खाते से 7 लाख 10 हजार रुपए ठग लिए। 22 दिनों तक वीडियो और ऑडियो कॉल से निगरानी में रखा। ठगों के शिकंजे से निकलने के बाद दंपति ने इसकी शिकायत ग्वालियर क्राइम ब्रांच में की है। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

700 करोड़ से ज्यादा लेन देन का दिखाया डर

दरअसल ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित दुग्ध संघ के डेयरी कॉलोनी निवासी बुजुर्ग अबनेश चंद्र मदनावत को साइबर ठगों ने 9 जुलाई को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर राना आनंद बनकर कॉल किया। कहा- मोबाइल की सिम दो घंटे में बंद होने वाली है। क्योंकि आपके आधार कार्ड से दिल्ली में दो सिम और निकाली गई हैं। जिनके जरिए 700 करोड़ से ज्यादा की रकम का लेन देन हुआ है। यह जुर्म की श्रेणी में आता है, इसलिए उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जाता है।

फिरोजाबाद के खाते में ट्रांसफर कराया

ठगों ने उनसे बैंक में जमा पैसों और घर के सदस्यों का ब्यौरा लिया। फिर पत्नी सीमा के फोन पर वीडियो कॉल कर उन्हें भी डिजिटल अरेस्ट किया। दंपती से कहा वह कैमरे की नजर से नहीं हटेंगे। सिर्फ सोते वक्त वीडियो कॉल बंद करते थे। बाजार जाते वक्त वीडियो की जगह ऑडियो कॉल पर फोन रखना पड़ता था। दंपती की बातचीत पर भी ठग नजर रखते थे। उनके खाते में 7 लाख 31 हजार 244 रुपए में दो प्रतिशत रुपए छोड़कर फिरोजाबाद के खाते में ट्रांसफर कराया।

अनवर कादरी की पार्षदी खत्म करने का निर्णयः MIC में प्रस्ताव पारित, महापौर ने दी जानकारी

ठग का कॉल आया तो टीआई ने फटकारा

कहा गया कि उनके खाते में जमा रकम आरबीआई को भेजा जाएगा। जांच पूरी होने पर रकम लौटाई जाएगी। जब जमा पूंजी नहीं लौटी तो उन्हें शक हुआ और थाने जाकर घटना बताई। उस वक्त ठग का कॉल आया तो टीआई हरेन्द्र शर्मा ने उसे फटकारा भी था, लेकिन कार्रवाई नहीं की और क्राइम ब्रांच थाने जाकर शिकायत करने को कहा। इसके बाद वे क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे और लिखित शिकायत की।

फॉरेस्ट गार्ड ने विधवा को घर बुलाकर बनाया हवस का शिकारः महिला से जिम में हुई थी पहचान, आरोपी गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H