दीपक कौरव, नरसिंहपुर। CBI Raid: मध्य प्रदेश में एक बार फिर सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। नरसिंहपुर में साहू नर्सिंग कॉलेज में सीबीआई ने दबिश दी है। साथ ही चौधरी रामचरण लाल नर्सिंग कॉलेज में भी टीम ने पहुंच कर कॉलेज की मान्यता की जांच की। प्रदेश के आठ जिलों में एक साथ जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: ‘आदिवासियों पर अत्याचार’ को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस: सरकार को घेरने विपक्ष बनाएगी तगड़ा प्लान, दिल्ली में तैयार होगी रणनीति

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में 15 सितंबर को नर्सिंग कॉलेज घोटाले की सुनवाई होने वाली है। इससे पहले सीबीआई की टीम ने औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान कॉलेज के निर्माण और सुविधाओं की समीक्षा करते हुए संचालक से बंद कमरे में पूछताछ की। कॉलेज की फैकल्टी के साथ सामूहिक फोटो भी ली। 

यह भी पढ़ें: कोचिंग के बाहर बैठी थी छात्रा, घुमाने के नाम पर होटल ले गया युवक, घंटों बनाया हवस का शिकार, बाहर इंतजार करता रहा दूसरा दोस्त, फिर…

जांच के दौरान सीबीआई टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। कार्रवाई के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीबीआई और राजस्व के अमले ने कॉलेज की बिल्डिंग का मुआयना भी किया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m