
तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां शासकीय विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग की छत गिरने से शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद स्कूल में पदस्थ अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने घायल शिक्षिका को तुरंत मैहर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग: सड़क पर उतरा आदिवासी समाज, फोन पर महिला से की थी अश्लील बातें
बारिश के आने से पहले छत का नीचे टपका शुरू हो गया है। प्रदेशभर में जर्जर शासकीय भवनों की वजह से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मैहर के शासकीय प्राथमिक शाला करइया बिजुरिया से सामने आया। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षिका शशि कला तिवारी अपने छात्रों को पढ़ा रही थी। तभी बच्चे बाहर पानी पीने के लिए क्षतिग्रस्त छत के बरामदे के पास पहुंचे। जैसे ही टीचर उन्हें वहां से हटाने के लिए पहुंचीं, तभी छत का एक हिस्सा शिक्षिका के सिर पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना में शिक्षिका बुरी तरह घायल हो गई। घायल शिक्षिका को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद से मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल सतना रेफर कर दिया गया। बता दें कि, इससे पहले भी जर्जर भवन को लेकर जिम्मेदारों ने स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था। लेकिन इसके बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिससे आज यह स्थिति उत्पन्न हुई। स्कूल में पढ़ाने आई शिक्षिका के ऊपर जर्जर बिल्डिंग की छत गिर गई। फिलहाल, उनका इलाज किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें