अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण की प्राचीन शिक्षाधानी सांदीपनि आश्रम में पट खुलते ही श्राद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अलसुबह से ही लाइन में लग चुके थे। प्रदेश के अलावा बड़ी संख्या देशभर से दर्शन करने लोग यहां पहुंचे हैं।

16 अगस्त महाकाल आरती: कृष्ण जन्माष्टमी पर सजे बाबा महाकाल, वैष्णव तिलक और मोर पंख से अद्भुत श्रृंगार,

बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण, उनके बालसखा सुदामा और बलराम ने यहां पर शिक्षा ग्रहण की थी। भगवान श्रीकृष्ण ने यहां गुरू महिर्ष से 64 विधाए और 16 कलाओं का ज्ञान प्राप्त किया था। आज रात 12 बजे तक श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसमे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। सीएम डॉ यादव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हर वर्ष यहां के कार्यक्रम में शामिल होते हैं। श्रीकृष्ण, सुदामा व बलराम को महर्षि सांदीपनि ने शिक्षा ग्रहण करवाई थी।

Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, 24 घंटे एमपी में जमकर होगी बारिश, 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन

सीएम हाउस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सीएम हाउस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनेगी। मध्यप्रदेश में श्रीकृष्ण से जुड़े तीन स्थानों पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास पर श्रीकृष्ण से जुड़ी लीलाओं की आकर्षक प्रस्तुति होंगी। लड्‌डू गोपाल की 2000 प्रतिमाएं वितरित की जाएंगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होंगे।सीएम भगवान श्रीकृष्ण से जुडे़ 2 अन्य स्थान अमझेरा और जनापाव भी पहुंचेंगे।

Bhopal 90 Degree Bridge: री-डिजाइन हुआ ROB ब्रिज, नया डिजाइन फाइनल, सिर्फ मंजूरी का इंतजार 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H