कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज केंद्रीय जीएसटी का 8वां राष्ट्रीय जीएसटी दिवस समारोह मनाया गया। गरिमामय इस कार्यक्रम में शहर भर के जीएसटी भरने वाले उद्योगपतियों का सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली कैट की मेंबर मल्लिका आर्या, केंद्रीय जीएसटी के कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति मौजूद रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय जीएसटी के संभागीय कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे ने कहा कि, यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन करदाताओं के लिए है जिनके टैक्स से देश का देश का विकास होता है।
READ MORE: अनूठा विरोध: नगर परिषद CMO ने नहीं सुना, तो लोगों ने कुत्ते को माला पहनाकर दे दिया ज्ञापन
जीएसटी कमिश्नर ने कहा कि शुरुआती दौर में जीएसटी सिर्फ 90000 करोड रुपए सालाना था। लेकिन आज की डेट में यह जीएसटी का आंकड़ा 22 लाख करोड रुपए सालाना हो चुका है। वहीं यदि महीने के हिसाब से देखे तो देश में हर महीने करीब 2 लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन हो रहा है। कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे ने बताया कि जिस वक्त जीएसटी आया था उस समय देशभर में 65 लाख टैक्स पेयर थे। लेकिन आज की डेट में 1 करोड़ 51 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जीएसटी आने से न केवल काम करना आसान हुआ है, बल्कि व्यापारियों के लिए भी सुविधा हुई है।
READ MORE: पत्ता गोभी खाने वाले सावधान! यहां सब्जी में निकला जहरीला सांप जैसा कीड़ा, डॉक्टर ने किया अलर्ट
वहीं फेक इनवॉइस के जरिए जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ भी जीएसटी विभाग कार्रवाई को लेकर कमिश्नर ने बताया कि, हमने छोटे से छोटे जिलों में जाकर इस तरह से जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ न केवल कार्रवाई की है बल्कि उनसे जीएसटी चोरी की रकम भी जमा करवाई है। अपने बताया कि ये प्रक्रिया सतत जारी है और आने वाले समय में हमारा टारगेट है कि, जीएसटी कनेक्शन का आंकड़ा और तेजी से बढ़ें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें