वेंकटेश द्विवेदी, सतना/चित्रकूट। चित्रकूट में 8 जुलाई से आरएसएस (RSS) प्रमुख का प्रांच प्रचारकों के साथ मंथन का दौर जारी है. इस दरमियान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ छेत्र ट्रस्ट के महासचिव का चित्रकूट आगमन सुर्खियों में है. सूत्रों के मुताबिक संघ के तलब करने के बाद चंपत राय ने 9 जुलाई को चित्रकूट पहुंच थे. जहां उन्होंने संघ के सामने अपना पक्ष रखा.
दरअसल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य में लगे राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट पर जमीनी खरीदी में गड़बड़ी के आरोप लगे थे. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने चंपत राय को चित्रकूट तलब किया था. जहां वे 9 जुलाई को चित्रकूट पहुंचे थे. चित्रकूट पहुंचकर उन्होंने संघ प्रमुख से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल उन्हें क्षमा दान दिया गया है.
मामले की निगरानी और नियंत्रण के लिए संघ की ओर से अखिल भारती कार्यकारणी के सदस्य भैयाजी जोशी अधिकृत किए गए हैं. चित्रकूट में चल रही संघ की बैठक में आरएसएस के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी भी पहुंच हैं. ऐसे में मंदिर से जुड़ी खामियों को दूर किए जाने की संभावना है. भैयाजी जोशी राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं. वे जल्द अयोध्या भी पहुंच सकते हैं.
इसे भी पढ़ें ः घड़ियालों के गढ़ में बढ़ रहा इंडियन स्कीमर का कुनबा, रास आ रही है चंबल की वादियां
आपको बता दें कि चंपत राय 9 जुलाई को चित्रकूट पहुंचकर भगवान कामतानाथ के दर्शन के बाद रामजन्मभूमि मंदिर का निर्विघ्न निर्माण की कामना की. चंपत राय ने जानकी महल आश्रम में भगवान के दर्शन के बाद चित्रकूट के साधु संतो के साथ बैठक की. साधु संतो ने चंपत राय से पूरे चित्रकूट के विकास की मांग की है. साथ ही चंपत राय ने चित्रकूट के साधु संतो को निर्माणाधीन राम जन्मभूमि मंदिर के निरीक्षण के लिए अयोध्या आने का न्यौता भी दिया है.
इसे भी पढ़ें ः स्कूल खोलने को लेकर संचालकों, सरकार और अभिभावकों के बीच टकराव, संचालकों ने ऑन लाइन क्लास बंद करने की दी धमकी
चंपत राय 08-12 जुलाई तक चित्रकूट के आरोग्यधाम में आयोजित आरएसएस की केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए. महंत मदन गोपाल दास ने बताया कि बैठक में चंपत राय ने कहा है कि मंदिर निर्माण के 50 फुट खोदे गए गड्ढे में दूसरी लेयर का काम चल रहा है. जिसमें बुंदेलखंड के पत्थरों से नींव भरी जा रही है. बैठक में अयोध्या मंदिर जमीन खरीदी विवाद का मुद्दा उठने पर चंपत राय ने कहा कि सब कुछ वैधानिक हुआ है. कोई कोर्ट में चैलेंज करेगा तो मैं लिखित में उत्तर दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम की सेवा के लिए यहां नियुक्त हुआ हूं. साधुओं के परामर्श से वैधानिक कार्य करूंगा.
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक