धर्मेंद्र यादव, ओरछा (निवाड़ी)। जिले की धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा में रामराजा सरकार मंदिर के कल से खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है. बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से विख्यात धार्मिक नगरी ओरछा में विराजमान राजाराम के दरबार के कपाट 18 अक्टूबर से सुबह 9 बजे खुलेंगे और दोपहर 1 बजे राजभोग के बाद बंद होंगे. शाम को 7 बजे आरती के साथ कपाट खुलेंगे और रात 9:30 बजे व्यारी के बाद भगवान शयन को जाएंगे.

बता दें कि यह परिवर्तन साल में दो बार मौसम के हिसाब से किया जाता है. यह परंपरा पिछले पांच सौ सालों से चली आ रही है. इस बदलाव से श्रद्धालुओं को भी सुविधा होती है. राजशाही परंपरा के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा से मंदिर सुबह 8 बजे खुलता है. 12:30 बजे राजभोग के बाद मंदिर बंद होता है. शाम को 8 बजे आरती के साथ मंदिर के पट खुलते हैं और रात्रि 10:30 पर शयन आरती के साथ पट बंद होते हैं.

इसे भी पढ़ें- अब कलाई पर दिखेगा वैदिक समय: रिष्टवॉच, वाॅलवाॅच में देख सकेंगे विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, जल्द CM डाॅ मोहन करेंगे एप लॉन्च, मोबाइल से भी होगी संचालित

शारद पूर्णिमा के दूसरे दिन से रामराजा सरकार के दर्शन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे. शाम को 7 बजे से 9:30 बजे तक भक्तों को दर्शन मिलते हैं. इसके बाद शयन को भगवान अयोध्या चले जाते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m