अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलाई चौक स्थित एक निजी होटल में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों पर एक पुलिस आरक्षक ने जमकर कहर बरपाया। जानकारी के अनुसार ग्राम जमुई से आए युवक निजी होटल के कमरे में केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे, तभी बगल के कमरे से जाम टकरा रहे कथित पुलिसकर्मी शिशिर ने अचानक युवकों के कमरे में घुसकर मारपीट शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरक्षक शिशिर ने युवकों के साथ ना सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उन्हें कमरे में बंधक बनाकर लात-घूंसे भी चलाए। इतना ही नहीं, पार्टी के लिए लाया गया केक भी फेंक दिया। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शराब के नशे में था आरक्षक
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी शिशिर पूर्व में भी इस तरह की हरकतें कर चुका है और इस बार उसने एक कदम और आगे बढ़ते हुए युवकों पर शारीरिक हमला कर दिया। इस बात को लेकर सवाल उठ रहा है कि क्या घटना के समय वह ड्यूटी पर था या फिर शराब के नशे में ऑफ ड्यूटी उत्पात मचा रहा था।
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरक्षक शिशिर को लाइन अटैच कर दिया है। उन्होंने जांच के आदेश भी जारी किए और कहा है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस पुलिसकर्मी को जनता की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया, वही गुंडागर्दी पर उतर आए तो आम आदमी का क्या होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें