पवन राय, मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिला अस्पताल में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड सहित अस्पताल के स्टाफ मारपीट की है। वहीं घटना के बाद डॉक्टरों ने परिजनों पर भी मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं की गई है।
दरअसल फांसी लगाकर आत्महत्या के बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल के भीतर मरीज (मृतक) को ले जाने को लेकर गार्ड से बहस हो गई। परिजन खुद स्टेचर में (मृतक) को लेकर डॉ के पास पहुंचा। उनकी मानें तो मृतक की सांस चल रही थी और स्थिति गंभीर थी हालांकि डॉक्टर ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसी बीच गार्ड द्वारा अभद्रता किया गया जिससे परिजनों की बहस हो गई। उसके बाद अस्पताल के पूरे स्टॉफ के परिजनों के साथ मारपीट कर दी। दूसरी तरफ डाक्टरों ने भी मरीजों पर आरोप लगाया कि इनके द्वारा मारपीट की गई है। डाक्टरों ने सरकार से डॉ प्रोटेक्शन की मांग की है जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। मामले का वीडियो भी सामने आया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें