धर्मेंद्र ओझा, भिंड। आर्मी की भर्ती रैली को लेकर अभ्यर्थी परेशान हो रहे है। अभ्यर्थी चरित्र प्रमाण पत्र बनाने एसडीएम कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। एसडीएम के साइन ना होने पर बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिख रहा है। मामला भिंड एसडीएम कार्यालय का है। सागर में 7 तारीख से सैनिक भर्ती रैली निकली है। भिंड जिले के भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने चरित्र प्रमाण पत्र पर एसडीम का हस्ताक्षर करवाने तीन दिनों से चक्कर लगा रहे हैं।

बता दें कि-सागर में 7 तारीख से रैली की भर्ती होनी है। 3 दिन से अधिकारियों के बच्चे भी चक्कर लगा रहे किंतु चरित्र प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर नहीं हुए है। सैनिक भर्ती में जाने के लिए अभ्यर्थी लंबे समय से फिजिकल की तैयारी कर रहे है। बच्चे लगातार तीन दिनों से एसडीएम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। एसडीएम अपनी कोर्ट में नहीं बैठे। संबंधित अधिकारियों के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। कहीं ना कहीं संबंधित अधिकारी अपने कार्य पर समय से ध्यान दें तो बच्चों का भविष्य अंधकार से बचाया जा सकता है। अब देखना होगा कि बच्चों की मेहनत पर पानी फिरता या चरित्र प्रमाण पत्र बनता हैं।

रावल गंगोत्री धाम प्रमुख शिवप्रकाश का बड़ा बयानः कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ने वाले मां-बाप को भेजते हैं वृद्धाश्रम,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m