रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में 200 करोड़ की लागत से कैंसर हॉस्पिटल (Cancer Hospital) बनने जा रहा है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी नींव रखेंगे। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक अंबानी परिवार (Ambani family) भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकता है।

पीएम मोदी के भोपाल पहुंचते ही कई रास्ते हो जाएंगे बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले देख लें रुट

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत इस भव्य आयोजन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही, उनके परिवार से और कौन-कौन शामिल होगा, इसकी भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल उद्योगपतियों की सुरक्षा को देखते हुए इस दौरे को गोपनीय रखा जा सकता है। लेकिन जिस तरह कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बागेश्वर धाम आ रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि कई बड़े उद्योगपति परिवार भी कल बागेश्वर धाम आ सकते हैं।

PM मोदी के दौरे से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे CM डॉ. मोहन, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के साथ तैयारियों का लिया जायजा

बता दें कि कल छतरपुर में दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा। पीएम मोदी समेत कई बड़े राजनेता कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में 251 कन्या विवाह, जिनमें 108 आदिवासी कन्याओं का विवाह का आयोजन होने वाला है। इस कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H