रणधीर परमार, छतरपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख शांति की कामना की। साथ ही पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री को बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसे अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। सीएम से ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया और धर्मांतरण पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। 

31 मार्च 2026 तक  नक्सलवाद का पूरी तरह उन्मूलन

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठा रही है। डबल इंजन सरकार के सहयोग से यह संकल्प लिया गया है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह उन्मूलन किया जाएगा। प्रदेश के सुरक्षा बल मजबूती से इस अभियान में लगे हुए हैं, और गृह मंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में यह मिशन सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।

धर्मांतरण पर रोक और घर वापसी अभियान

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के धार्मिक और सांस्कृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए सरकार धर्मांतरण रोकथाम और घर वापसी अभियान को भी प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के योगदान को याद करते हुए कहा कि धर्मांतरण के विरुद्ध हमारी सरकार कठोर नीति अपनाएगी और समाज को उसकी मूल पहचान से जोड़ेगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H