रणधीर परमार, छतरपुर. बागेश्वर धाम पर तीन दिवसीय होली का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें दूर-दूर से शिष्य मंडल और भक्त बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं और पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ होली का आनंद उठा रहे हैं. इस बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि होली के रंग इस बार बागेश्वर बालाजी के संग, नई उमंग के संग, नए विचार के साथ है. इस बार हिंदुत्व वाली होली होगी. सनातनी वाली होली होगी. तनातनी वाली होली नहीं चलेगी.

होली और जूमें की नमाज को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सबको अपने-अपने मजहब, अपनी-अपनी परंपराओं का निर्वहन करने का अधिकार है. अभिव्यक्ति की आजादी है. जुमा तो आते ही रहता है, लेकिन होली साल में एक बार आती है. दोनों के अलग-अलग समय कर देना चाहिए, उनको भी दिक्कत न हो, हमको भी दिक्कत न हो. लोग कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- EXCLUSIVE: पंडित धीरेंद्र शास्त्री रचाएंगे ब्याह! लल्लूराम डॉट कॉम से शादी को लेकर कही ये बात…

गजवाई हिंद और भगवाई हिंद पर उन्होंने कहा कि गजवाई हिंद तोड़ने की बात है. भगवाई हिंद जोड़ने की बात. भगवाई हिंद पूरी दुनिया में युद्ध की तैयारी है, भगवाई हिंद पूरी दुनिया में शांति की तैयारी में है. सम्भल में चल रही स्थितियों पर कहा कि वहां के आईएएस-आईपीएस पर बहुत प्रेसर हैं, वहां के लोगों से कहना है अपनी अपनी परंपराओं का शांति से निर्वाहन करें.

इसे भी पढ़ें- ‘भूलकर भी हमको छेड़ना मत, हम छोड़ेंगे नहीं,’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मौलवी शहाबुद्दीन को दी चेतावनी, जानिए आखिर क्यों कही ये बात?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H