शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट से गंभीर हालत में एक मरीज को एयरलिफ्ट किया गया है. मरीज को विमान के जरिए भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

बता दें कि 35 वर्षीय सिद्ध गोपाल पिता दरबारी तिवारी निवासी ग्राम बछौन को शुक्रवार को गंभीर हालत में छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया. जिसके बाद आज मरीज को 108 एम्बुलेंस के जरिए खजुराहो एयरपोर्ट लाया गया.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री जी… जिला अस्पताल में मरीजों से चल रही वसूली!  बिना चढ़ावा लिए नहीं देते डिस्चार्ज, ‘घूसखोर सिस्टम’ को इलाज की जरूरत

इसके बाद पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा की मदद से एयरलिफ्ट कर भोपाल भेजा गया. जहां चिरायु मेडिकल कॉलेज में मरीज का इलाज जारी है. गौरतलब है कि खजुराहो से पहली बार गंभीर हालत में एयर एम्बुलेंस से मरीज को एयरलिफ्ट कर भोपाल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में जनपद CEO: एक दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायत को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m