रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के खिलाफ उन्हीं की विधानसभा के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। जिसे लेकर ग्रामीण ढोल मंजीरा लेकर प्रदर्शन पर बैठ गए। लेकिन यह बात उनके समर्थक को बेहद बुरा लग गई। जिसके बाद छुटभैया नेता ने विरोध कर रहे ग्रामीणों के लिए अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल कर दिया।
महिलाओं ने ढोल मंजीरे बजाकर किया विरोध
दरअसल, पूरा मामला छतरपुर के चंदला विधानसभा का है। जहां बीजेपी विधायक और राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन हुआ है। उन्हीं की विधानसभा में महिलाओं ने ढोल मंजीरे बजाकर विरोध किया। गांव वालों का आरोप है कि 7 पीढ़ी बीत जाने के बावजूद अब तक गांव में सड़क नहीं है।

अब तक नहीं मिली मूलभूत सुविधाएं
विधानसभा में गांव से सड़क की दूरी है, उससे ज्यादा दूर विकास है जो आजादी के इतने सालों बाद भी यहां नहीं पहुंच पाया है। स्कूल जाने के लिए और गांव में एंबुलेंस आने के लिए आज तक सड़क ओर मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं कराई है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज विरोध प्रदर्शन किया।
मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन पर बौखलाया समर्थक
लेकिन इस प्रदर्शन पर उनके समर्थक संतोष कुमार अहिरवार भड़क उठे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “माननीय मंत्री जी के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वाले के @$%* में मिर्ची भर दी जाएगी। क्योंकि सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा।” वहीं सुनील कुमार अहिरवार नाम के शख्स ने भी इस पर विवादित टिप्पणी लिखी है।


पहली बार विधायक बने दिलीप अहिरवार को बनाया मंत्री
बता दें कि चंदला विधानसभा बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर आती है। यह इलाका पिछड़ा इलाका भी माना जाता है। 2023 के चुनाव में बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़े दिलीप अहिरवार पहली बार विधायक बने और मध्य प्रदेश सरकार में उन्हें वन एवं पर्यावरण का प्रभार मिला।

नाला पार करती महिलाओं और स्कूल जाते बच्चों को झेलनी पड़ी तकलीफ
इसके बाद ग्रामीणों ने कई बार उनसे और छतरपुर कलेक्टर से अपनी समस्याओं की शिकायत और आवेदन दिए। लेकिन हर बार सिर्फ खाली आश्वासन मिलने पर आज ग्रामीण नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। ऐसी कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें बच्चे स्कूल जाने के लिए जद्दोजहद करते और महिलाएं गोदी में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर नदी और नाला पार करते दिखाई दिए।
SDM बोले- कोई नारेबाजी नहीं हुई
लवकुशनगर SDM एस के शुक्ला ने कहा, “ग्राम पंचायत पांडे पुरवा में ज्यादा पानी गिरने की वजह से सड़क पर थोड़ा कीचड़ हो गया था। जिससे कुछ लोग आक्रोशित हो गए थे। मंत्री के खिलाफ कोई बात नहीं थी और न ही नारेबाजी की गई। तुरंत रास्ते को खुलवाया गया और ठीक भी करवा लिया गया। तात्कालिक रूप से रोड का काम शुरू करवा कर बनवा दिया है। आगे और भी अच्छा बनवाने की कोशिश करेंगे।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें