रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से रेत माफियाओं की दबंगई सामने आई है। जहां माफिया थाना परिसर में रखे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर चले गए और पुलिस देखती रह गई। जिन ट्रैक्टरों को माफिया ले गए, उन्हें SDM ने जब्त करवाकर रखवाया था। 

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में किसान को थार से कुचला: बीच बचाव करने पहुंची बेटियों के फाड़े कपड़े, युवती बोली- मेरी छाती पर बैठ गया और… 15 लोगों ने की मारपीट

दरअसल, हाल ही में SDM को अवैध रेत खनन की शिकायत मिली थी। जिसके बाद अधिकारी ने अवैध रेत से भरे तीन ट्रेक्टर और ट्राली को जब्त कर सिविल लाइन थाना परिसर में रखवा दिया था। आज रेत माफिया दिन दहाड़े थाने पहुंचे और परिसर में ट्रेक्टरों और ट्रालियों को लेकर चले गए। माफियाओं का ट्रेक्टर ले जाते वीडियो सामने आया है। 

यह भी पढ़ें: रेप पीड़िता के पिता का अपहरण: आरोपी ने बंदूक की नोंक पर उठाया, 8 घंटे मारपीट कर छोड़ा, थाना प्रभारी की गाड़ी को भी मारी टक्कर

हैरानी की बात यह है कि जिस दौरान रेत माफिया ट्रैक्टर ले जा रहे थे, उस वक्त पुलिस तमाशबीन बनी रही  उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं की। वीडियो सामने आते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले में थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कहा कि पुलिस को इसकी सुपुर्दगी नहीं दी गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H