रणधीर परमार, छतरपुर. पुलिस ने TI सुसाइड केस की गुत्थी सुलझा ली है. दरअसल, बेवफा प्रेमिका अपने साथी के साथ मिलकर टीआई अरविंद कूजूर को रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. जिससे तंग आकर पुलिसकर्मी ने मौत को गले लगा लिया. इसे मामले में पुलिस ने प्रेमिका आशी राजा और उसके साथी सोनू ठाकुर के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने, ब्लैकमेलिंग और ST-SC के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस की मानें तो टीआई ने प्रेमिका को गहने, कपड़े कार और महंगे आइटम दिए थे. लेकिन उसे प्रेमी टीआई को धोखा दे दिया और रेप के झूठे केस में फंसाने धमकी दी. ओरछा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. दोनों से पूछताछ की जा रही, ताकि इस मामले में और जानकारी सामने आ सके.

इसे भी पढ़ें- TI ने मौत को लगाया गले: घर पर गोली मारकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंचे SP और विधायक

बता दें कि 6 मार्च को कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने अपने सिर के दाहिने ओर से कनपटी में एक गोली मारी थी. उनकी बॉडी कमरे के गेट से टिकी हुई मिली थी. उस समय घर पर टीआई का केयर टेकर प्रदीप अहिरवार मौजूद था. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में सफारी गाड़ी से दोनों आरोपी भागते हुए दिखे थे.

इसे भी पढ़ें- टीआई सुसाइड केस में लव एंगल! हिरासत में कथित प्रेमिका और साथी, थाना प्रभारी की मौत के बाद से थे फरार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H