रणधीर परमार, छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कट्टे की नोक पर छात्रा का अपहरण वाले 2 इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी पंकज यादव ने अपहरण की साजिश रची थी. हालांकि, इस मामले में अभी दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

यह मामला नौगांव थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 13 मई को दिनदहाड़े बीए सेकंड ईयर छात्रा का कट्टे की नोक पर हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया था. वह अपनी बहन के साथ परीक्षा देकर टैक्सी से लौट रही थी, तभी बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था. हालांकि, 24 घंटे बाद बदमाश छात्रा को छोड़कर भाग निकले थे.

इसे भी पढ़ें- कट्टे की नोक पर दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण: फिल्मी स्टाइल में उठा ले गए बदमाश, परीक्षा देकर लौट रही थी घर 

अपहरणकांड अंजाम देने वाले 4 बदमाशों पर पुलिस ने 10,000 रुपये का इनाम भी रखा था. इस मामले में एसपी अगम जैन ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H