रणधीर परमार, छतरपुर. जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां थप्पड़ से एक युवक की सांसें थम गई यानी उसकी जान चली गई. यह आरोप मृतकों के परिजनों का है. तीन दोस्तों पर थप्पड़ जड़ने का आरोप है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह घटना बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के गंज तिगैला की है. परिजनों का आरोप है कि अरविंद सिंह बुंदेला और उसके तीन दोस्त किशन, बिल्लू, अंकित ने किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों दोस्त ने उसके थप्पड़ जड़ दिया और वह गिर गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- MP में एक और फर्जी डॉक्टर! इलाज में लापरवाही से गई मरीज की जान, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला का कहना है कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि अभी थप्पड़ से मौत की पुष्टि नहीं हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या सच में थप्पड़ युवक की सांसें थम गई या मौत की कोई और वजह है?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें