छतरपुर। मध्यप्रदेश के बुंदेलखण्ड का मान छतरपुर की 9 वर्षीय बेटी माही सोनी ने बढ़ाया है. क्योंकि उसकी पहली फिल्म फौजी कॉलिंग आज से देशभर के सिनेमाघरों में देखी गई. जिसमें माही सोनी का लीड रोल दिखाया गया है. पुलवामा हमले पर बनी फ़िल्म फौजी कॉलिंग की बढ़ती हुई लोकप्रियता को लेकर दिल्ली सरकार ने इस फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. छतरपुर शहर के छोटे से परिवार से आने बाली माही सोनी ने टीवी की दुनिया में महज 5 साल की उम्र में ही जगह बना ली थी. सबसे पहले सोनी चैनल के सुपर डांसर में हिस्सा लिया और उसके बाद माही सोनी टीवी जगत की दुनिया में लगातार बढ़ती गई.

माही ने बड़े कलाकार कपिल शर्मा शो, विघ्नहर्ता गणेश, मुस्कान में काम किया है. इसके साथ ही हाल में स्टार भारत में आने शो तुझसे है राबदा में एक लड़के का रोल निभा रही है. माही सोनी की पहली फिल्म फौजी कॉलिंग आने से शहर भर में खुशी और फ़िल्म को देखना का उत्साह लोगों में बढ़ता जा रहा है. इसलिए छतरपुर के दोनों मल्टीप्लेक्स सिनेमा के पहले दिन के सभी शो हाउसफुल हो चुके हैं.

इतना ही नहीं अपने शहर की प्यारी सी जनता का अभिवादन करने के लिए 9 साल की फिल्म एक्टर माही सोनी मुंबई से छतरपुर आई और सभी शो में शामिल होने वाले ऑडियंस का अभिवादन करने पहुंची. जहां स्थानीय लोगों ने माही सोनी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और फ़िल्म देखने के बाद उसकी एंटिंग की जमकर तारीफ की.

माही कल यानी 13 मार्च को वापस मुंबई रवाना हो जाएंगी. जानकारी के अनुसार इस फ़िल्म के बाद माही की अगली 4 फिल्में बंटी बबली 2, विश्वा, शमशेरा, पलटन 2, शार्ट मूवी डारविन का बंदर भी जल्द ही बड़े पर्दे पर आएगी. जिसमें भी माही सोनी मुख्य किरदार निभा रही हैं.