सुजान सिंह, अमरवाड़ा। Patwari Suicide: छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले के अमरवाड़ा (Amarwara) में पटवारी तरुण उईके ने आत्महत्या (Patwari Tarun Uike Committed Suicide) कर ली। आज सुबह उनके घर में उनका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकरी मिलते ही SDM समेत अफसर मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या की वजह घरेलु विवाद है।

Kuno National Park: चीता संवर्द्धन की ओर एक और बड़ा कदम! मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा

पटवारी से मिलने आए किसान तो काफी देर तक नहीं खोला दरवाजा

दरअसल, पटवारी तरुण उईके अमरवाड़ा नगर के छिंदवाड़ा रोड वार्ड नंबर 14 में किराए के मकान में रहते थे। आज सुबह करीब 10 बजे उनसे मिलने कुछ किसान आए थे। काफी देर तक पटवारी ने नहीं खोला। जिसके बाद पड़ोसियों ने झांककर देखा तो तरुण उइके का शव फंदे से लटक रहा था। उन्होंने फौरन इसकी सूचना मृतक के परिजनों और मित्रों को दी।

सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी की बढ़ सकती है मुश्किलें: लोकायुक्त-ED के बाद पूछताछ के लिए IT ने दिया आवेदन, आज आएगा अदालत का फैसला

SDM, SDOP समेत अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र, तहसीलदार राजेश मरावी, नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे दलबल के साथ पहुंचे। जिन्होंने फांसी के फंदे से शव को उतार कर पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेजा। 

आर्केस्ट्रा डांसर से दरिंदगी: किडनैपिंग कर जंगल में ले गए बदमाश, फिर 8 लोगों ने किया गैंगरेप

करवडोल पंचायत में पदस्थ थे पटवारी तरुण उइके

सुरलाखापा निवासी पटवारी तरुण उइके करवडोल पंचायत में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक पटवारी की पत्नी वैजयंती पिछले 2 महीनों से अपने मायके में रह रही थी। दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और इसके पीछे की वजह तलाशना शुरू कर दिया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H