शरद पाठक, छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा से एक बीजेपी पार्षद की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह मामला वार्ड क्रमांक-45 का है. बताया जा रहा है कि शासकीय भूमि पर पार्षद भूरा भावरकर कार्यालय बना रहे थे. जिसको लेकर वार्डवासियों ने 2 दिन पहले पुलिस थाने में जाकर पार्षद के खिलाफ शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. शिकायत से आक्रोशित पार्षद ने वार्डवासियों से गाली-गलौज की. जिसे लेकर वार्डवासी गुस्से में आ गए और उन्होंने पार्षद की सरेआम पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ें- महिला ने मनचले को सिखाया सबक: छेड़छाड़ करने पर जमकर की पिटाई, देखें VIDEO

इसे भी पढ़ें- ‘नशे में झूम ले, मजे में झूम ले…’, बीजेपी नेत्री के घर तेज आवाज में बज रहा था डीजे, मौके पर पहुंची SDM, फिर जो…    

यह भी बताया जा रहा है कि जिस शासकीय भूमि पर पार्षद निर्माण करवा रहे थे, वहां पर वार्डवासी गणेश और दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करते थे. इस वजह से वार्डवासियों ने वहां निर्माण कार्य का विरोध किया. लेकिन पार्षद ने विरोध को नजरअंदाज करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा. साथ ही उन्होंने विरोध करने वालों को धमकी भी दी. जिसके कारण वार्डवासियों ने पार्षद की पिटाई कर दी.

बता दें कि बीजेपी पार्षद भूरा भावरकर कांग्रेस की टिकट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H