शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से बच्चों की लगातार मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम छिंदवाड़ा में घर-घर जाकर छोटे बच्चों का सर्वे करेगी।

खुशी के माहौल में हर्ष फायरिंग बनी मुसीबतः दो सगी बहनों को लगी गोली

सर्दी, खांसी, सिर दर्द, उल्टी, बुखार संबंधित बच्चों में पाए जाने वाले लक्षणों के लिए सर्वे किया जाएगा। सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी,दस्त सर दर्द से पीड़ित बच्चों की लिस्टिंग की जाएगी और डॉक्टरों का प्रिस्क्रिप्शन जांच की जाएगी।

विधायक ने संभाला मोर्चाः मनोज पटेल ने जेसीबी पर बैठकर सड़क चौड़ीकरण कराया, जाम की समस्या से लोगों को

घरों से कफ सिरप जब्त करेगी टीम

टीम को दिए गए निर्देश बच्चों को कौन सा कफ सिरप दिया जा रहा है उसकी रिपोर्ट बनाई जाए। बच्चों को कफ सिरप का उपयोग न करने की सलाह अभिभावकों को दी जाएगी। घरों में अगर कफ सिरप मिलता है तो गठित टीम उसे जब्त करेगी। सर्व टीमें अलग अलग विकासखण्डों में जाकर सर्वे करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H