शरद पाठक, छिंदवाड़ा। Chhindwara Government School: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां स्कूल की महिला टीचरों ने छोटी-छोटी छात्राओं से गणवेश में ही विद्यालय परिसर में झाड़ू और पोछा लगवाया। इतना ही नहीं, जब इसका विरोध ग्रामीण ने किया तो महिला अध्यापक ने बेहद बेशर्मी से जवाब देते हुए कहा- मेरी शिकायत कर दो। दरअसल, पूरा मामला चौरई ब्लॉक के बरेलीपार के सरकारी स्कूल का है।
स्कूल ड्रेस में ही विद्यालय परिसर में लगवाया झाड़ूऔर पोछा
दरअसल, प्राथमिक विद्यालय में आज सोमवार को स्कूल टाइम में गणवेश में जैसे ही बच्चे पहुंचे, महिला शिक्षक ने उनके हाथ में झाड़ू और पोछा थमा दिया। बच्चों को उनकी गलती समझ नहीं आई, लेकिन गुरु का आदेश था, कैसे टाल सकते थे। बच्चियां झाड़ू और गोबर उठाने पर मजबूर हो गईं और सफाई करने लगीं। इस दौरान एक शख्स स्कूल पहुंच गया और इस शर्मनाक घटना का वीडियो बनाने लगा।
महिला टीचर ने बेशर्मी से दी शिकायत करने की सलाह
उस दौरान जब उसने सवाल किया तो महिला टीचर भड़क गई और अपनी करतूत पर शर्मिंदगी जाहिर करने की जगह बेशर्मी से शिकायत करने की सलाह दे दी। इस घटना ने पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के “स्कूल चले हम अभियान” की धज्जियां भी उड़ा दी।
ग्रामीणों ने की निंदा
ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा की है। उनका कहना है कि बच्चों को पढ़ाई से दूर कर सफाई में लगाना उनके भविष्य के लिए उचित नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर समाज सेवा करवानी ही है तो सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों में बच्चों को शामिल किया जा सकता है।
शिक्षा के पवित्र पेशे पर कलंक का टीका
बता दें कि केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार बेटियों की शिक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है। गोबर लीपने वाले हाथ कलम उठाएं, इसके लिए नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले ही नौनिहालों के हांथ से कलम छुड़ाकर झाड़ू और पोछा पकड़ा दें तो ऐसे में कैसे कोई बिटिया देश और प्रदेश का नाम रौशन करे?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें