शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक बार फिर वन विभाग की बर्बरता सामने आई है। वनरक्षक पर आरोप है कि उसने बफर जोन के कुंभपानी वन थोटामाल सर्किल की सिंगारदीप बीट के जंगल में एक आदिवासी समुदाय के युवक को बेरहमी से पीटा है। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और वन रक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पीड़ित आदिवासी युवक शिवपाल उईके ने बताया कि वह घर के लिए जलाऊ लकड़ी लेने जंगल गया था। इस दौरान वनकर्मी ने उसकी पिटाई की और उस पर सागौन की चोरी करने का आरोप लगाया। पीड़ित को इतनी बेरहमी से मारा गया कि उसके पूरे शरीर पर पिटाई के निशान उभरकर दिखाई देने लगे। इस मामले को लेकर गुरुवार को पीड़ित आदिवासी युवक बिछुआ थाना पहुंचा और मामले की शिकायत कराई। वहीं इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में नाराजगी देखी गई।

आदिवासी समाज के लोग बिछुआ थाना पहुंचे और पिटाई करने वाले वनरक्षक पर कानूनी कार्रवाई  की मांग की। वन विभाग में वन रक्षक को बीट से हटा दिया है। लेकिन वनरक्षक को सस्पेंड करने और कानूनी कार्रवाई नहीं करने पर आदिवासी संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H