शरद पाठक, जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा) महिला एवं बाल विकास विभाग के जुन्नारदेव कार्यालय में आज लोकायुक्त पुलिस ने सनसनीखेज कार्रवाई को अंजाम दिया। विभाग की अधिकारी सीमा पटेल को रिश्वत के जाल में फंसते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। यह घटना न केवल विभागीय भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है, बल्कि आम जनता के बीच भरोसे को भी झकझोर रही है। विभाग की एक कार्यकर्ता पूजा उइके से अधिकारी सीमा पटेल ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। यह रकम विभागीय कार्यों को आगे बढ़ाने और भुगतान स्वीकृति के एवज में वसूली जा रही थी।
READ MORE: क्लब और रिसोर्ट में चल रही थी शराब पार्टी: पुलिस ने मारा छापा, नशे में धुत इस हाल में मिले युवक-युवतियां
कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर को दी। शिकायत की सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने एक सुनियोजित योजना के तहत ट्रैप ऑपरेशन चलाया। आज जब आरोपी अधिकारी पहली किस्त के रूप में 20,000 रुपये की राशि ले रही थीं, तभी लोकायुक्त टीम ने अचानक दबिश देकर उन्हें मौके पर धर दबोचा। पूछताछ के दौरान टीम ने आरोपी से संबंधित दस्तावेज, मोबाइल रिकॉर्ड और अन्य सामग्री जब्त कर ली। लोकायुक्त टीम आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है और विभागीय अधिकारियों में दहशत का माहौल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें