शरद पाठक, छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 40,000 की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. किसान की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है.

यह मामला जिले के चांद तहसील का है. दरअसल, पटवारी हीरालाल चौरे ने किसान से जमीन बंटवारे के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की थी. जिसकी शिकायत किसान ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में की थी. जांच में शिकायत सही पाई गई.

इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त का एक्शन-जाल में फंसा घूसखोर: कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते बीच सड़क दबोचा, इस एवज में मांगे थे पैसे

इसके बाद आज बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को किसान से घूस लेते रंगेहाथों धर दबोचा. आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के मामला दर्ज कर लिया गया है और टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत सचिव गिरफ्तार, उप सरपंच ने की थी शिकायत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H