शरद पाठक, छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 2.61 करोड़ की ठगने वाले दो शातिर ठगों को दिल्ली और पंजाब से गिरफ्तार किया है. इन शातिरों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए युवक से ठगी की थी. इस कार्रवाई को कोतवाली थाना पुलिस ने अंजाम दिया है.
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि आशीष सोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2014 से 2025 के बीच उसके करीब 2.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है. दरअसल, वह पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था. 2014 में अपने पिता के निधन के बाद नौकरी छोड़कर छिंदवाड़ा लौट आया था. इसके बाद वह अपने पुराने साथियों हरविंदर गिल और लक्ष्य शर्मा के संपर्क में आया.
इसे भी पढ़ें- फर्जी पत्रकार का फर्जीवाड़ा: गरीब लोगों को ID कार्ड देकर बनाया जर्नलिस्ट, फिर ऐसे लगाया लाखों का चूना
इन दोनों आरोपियों ने खुद को इनकम टैक्स, सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई और वित्त मंत्रालय जैसे प्रमुख सरकारी संस्थानों से जुड़ा अधिकारी बताकर इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में मोटा कमीशन कमाने का झांसा दिया. आरोपियों ने व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए फर्जी दस्तावेज भेजे. फिर नकली सरकारी लेटरहेड, ईमेल और पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर आशीष को ठग लिया. वहीं अब पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- पकड़ी गई ‘अनुराधा’: 23 साल की लुटेरी दुल्हन ने 7 महीने में बदले 25 दूल्हे, ग्राहक बनकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें