शरद पाठक, छिंदवाड़ा। Chhindwara Youth Congress Protest: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस के पुतला दहन प्रदर्शन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक आग भड़कने से SI समेत 3 पुलिसकर्मी बुरी तरह झुलस गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
फव्वारा चौक पर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
दरअसल, शहर के फव्वारा चौक पर ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बिना अनुमति प्रदर्शन कर रहे थे। जहां पुतला दहन कर अपना विरोध जाता रहे थे। पुलिसकर्मी उसे झुड़ाने लगे तो किसी ने अचानक ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया।
अस्पताल में भर्ती हुए 3 पुलिसकर्मी
इस हादसे में ड्यूटी पर तैनात एसआई नारायण बघेल, प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी, आरक्षक विकास सिंह बैस आग बुझाते समय झुलस गए। जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया।कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने इस प्रदर्शन के दौरान ज्वलनशील पदार्थ फेंकने की घटना की निंदा की है। उन्होंने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें