राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में औद्योगिक निवेश को नई ऊंचाई देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 14 मई बुधवार को बेंगलुरु में सीइन्वेस्ट इन एमपीसी सत्र में शामिल होंगे। सीएम बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) परिसर का भ्रमण करेंगे। साथ ही 2100वें मेट्रो कोच के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित होंगे। ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज़ इन मध्यप्रदेश’ विषय पर आयोजित इन्टरैक्टिव सेशन को संबोधित कर राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और नीतिगत प्रतिबद्धताओं को देश के अग्रणी निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
बीईएमएल परिसर में रहेगा कार्यक्रमों का सिलसिला
सीएम डॉ मोहन बेंगलुरु पहुंचने के बाद बीईएमएल परिसर जाएंगे, जहां उनका स्वागत बीईएमएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक और बोर्ड के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। बीईएमएल शॉप विज़िट के बाद मुख्यमंत्री मेट्रो कोच लोकार्पण और टेस्ट राइड में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वे इंटीग्रेटेड डिजाइन सेंटर का भ्रमण करेंगे और बीईएमएल के भोपाल संयंत्र पर प्रस्तुति देखेंगे। बीईएमएल द्वारा मध्यप्रदेश में स्थापित की जा रही इकाई के लिए जमीन आवंटन पत्र सौंपे जाने की औपचारिकता भी इस अवसर पर होगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज का शेड्यूल
सीएम मोहन सुबह 11.30 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। 1.50 बजे वीईएमएल बेंगलुरु आगमन। बीईएमएल शॉप का दौरा, 2100वीं मेट्रो कार का उद्घाटन,मेट्रो कार पर टेस्ट राइड, आईडीसी का दौरा, पंडाल और पीएएस में भूमि आवंटन सौंपने का समारोह। 3.30 बजे द लीला पैलेस बेंगलुरु आगमन। निवेशकों से चर्चा, रात 9 बजे भोपाल के लिए सीएम रवाना होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें