शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर और कटनी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान, जनकल्याणकारी योजनाओं के हितलाभ वितरण और स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10:25 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। जबलपुर पहुंचकर सुबह 11:05 बजे वे राजा शंकर शाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी की मूर्ति स्थल पर माल्यार्पण करेंगे।
READ MORE:चीतों का बढ़ेगा कुनबा: मादा चीता ‘धीरा’ को Kuno से गांधीसागर वन अभ्यारण में किया शिफ्ट, 5 माह पहले छोड़े गए थे दो नर चीते
इसके बाद सुबह 11:45 बजे रानी दुर्गावती चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करेंगे। सुबह 11:55 बजे वे राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। दोपहर 12:15 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इन्फॉर्मेशन एवं कल्चर सेंटर में आयोजित अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग लेंगे।
READ MORE: 18 सितंबर महाकाल भस्म आरती: रजत मुकुट चंदन और पुष्पों की माला से भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
दोपहर 2:30 बजे मुख्यमंत्री जबलपुर से कटनी के बड़वारा पहुंचेंगे, जहां दोपहर 3 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे प्रदर्शनी और लघु फिल्म का अवलोकन करेंगे, सरकारी योजनाओं के तहत हितलाभ वितरण करेंगे, और सांदीपनि विद्यालय बड़वारा का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। शाम 5 बजे मुख्यमंत्री बड़वारा से भोपाल के लिए रवाना होंगे और शाम 6:20 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे और रात 9 बजे वे भोपाल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें