भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने हमारी मेट्रो के उद्घाटन के लिए, किसान सम्मान के लिए और पीएम मित्र पार्क जो आदिवासी अंचल में लगभग 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देगा, उसके भूमिपूजन के लिए यहां आने की मौखिक स्वीकृति दी है। बहुत जल्द वे यहां आने वाले हैं। विकास के कामों को लेकर प्रधानमंत्री का जिस प्रकार का आशीर्वाद हमें मिल रहा है, मुझे इस बारे में मध्य प्रदेश की जनता को बताते हुए आनंद की अनुभूति हो रही है”

खाद को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं

खाद आपूर्ति को लेकर विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस दोमुही नीति अपनाती है। कांग्रेस के शासनकाल में कितनी कालाबाजारी होती थी और हाहाकार मचता था, यह किसी से छिपा नहीं है। प्रधानमंत्री ने हमारे राज्य के लिए सभी तरह के प्रबंधन किए हैं। खाद को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।”

Monsoon session of MP Assembly: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने PHE में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठाया,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H