राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मोहन सरकार को लगभग दो साल पूरा होने जा रहा है। सरकार बनने के बाद से मंत्री-विधायकों से 20 महीने का हिसाब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लेंगे। सीएम डॉ यादव मंत्रियों के साथ वन टू वन बैठकें करेंगे। सीएम विभागवार समीक्षा करेंगे।

8 सितंबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर का गणेश रूपी श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन

दो और चार साल के रोडमैप की समीक्षा होगी। गांवों में रात्रि विश्राम और चौपाल लगाने की रिपोर्ट भी देखेंगे। मंत्री के
प्रभार वाले जिलों के दौरे की भी समीक्षा होगी। सरकार की योजनाओं के प्रकरणों का निपटारा और विभागीय नवाचार भी देखा जाएगा। अधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार का तालमेल भी देखा जाएगा।

Today Weather: एमपी में कोटे से 4 इंच ज्यादा गिरा पानी, आज कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं,

भविष्य के मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला

मंत्रियों के कामों की समीक्षा के आधार पर भविष्य के मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला होगा। विधायकों के साथ भी वन टू वन चर्चा होगी। विधायकों को चार साल के रोडमैप पर काम करने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद मंत्रियों के साथ बैठकों का शेडयूल जारी होगा। अक्टूबर में मंत्रियों के साथ बैठकों का शेडयूल जारी हो सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H