शब्बीर अहमद, भोपाल। समाधान ऑनलाइन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन में जन समस्याएं सुनी। समाधान ऑनलाइन से लंबित जन समस्याओं का निराकरण किया। जन समस्या के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरी है।

सीएम डॉ यादव ने जहां लापरवाह तीन अधिकारी-कर्मचारी को निलंबित किया वहीं एक कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दो कर्मचारी की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए। नागरिकों की समस्याओं को लंबित रखने वाले दोषी अधिकारी-कर्मचारियों को दंडित करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने अच्छे काम के लिए सागर, कटनी, सिंगरौली, विदिशा और सीहोर जिलों के अधिकारियों को बधाई भी दी। सीएम ने जबलपुर भेड़ाघाट एक आवेदक को आयुष्मान योजना का लाभ विलंब से मिलने पर दोषी पर 82 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

CM डॉ. मोहन का मुरैना दौरा निरस्त, घड़ियालों को चंबल नदी में रिलीज करने के बाद उठाने वाले थे

सौरभ शर्मा की 66 पेज की अरबों की ग्रीन डायरी: G और U कोडवर्ड के साथ लेनदेन का जिक्र,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m