अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में आने वाला ग्राम उमर पानी मुस्लिम बाहुल्य गांव है. जहां का स्कूल भवन जर्जर हालत में है. स्कूल की अव्यवस्थाओं के कारण हर दिन बच्चों की उपस्थिति घटती जा रही है. लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इतनी ही नहीं बच्चों डर के मारे स्कूल भी आते.

वहीं, बच्चों का कहना है कि स्कूल भवन में बारिश के मौसम में करंट लगने लगता है. बच्चों ने बताया कि सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर घर-घर शौचालय बनवा रही है. उसका उपयोग करने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है. घर में शौचालय का उपयोग करने की आदत पड़ गई है. बच्चों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से स्कूल की समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: महिला बाल विकास विभाग का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम के बदले मांगी थी घूस 

बता दें कि माध्यमिक शाला में तकरीबन एक सैकड़ा बच्चे पढ़ते हैं. लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण उन्हें दिक्कतों के सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि सरकार प्रदेश में अच्छी शिक्षा व्यवस्था की दावा करती है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बया करती है. प्रदेश के कई स्कूल हैं, जिसकी हालत बदहाल है. फिर भी जिम्मेदार कुंभकरण की नींद सो रहे हैं. वहीं अब देखना होगा कि इन बच्चाें की आवाज सीएम तक पहुंचती है या नहीं.

इसे भी पढ़ें- भिंड में बड़ा हादसा: आश्रम की दीवार गिरने से साधू समेत 3 गौवंशों की मौत, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m