टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर आवासीय नवोदय विद्यालय में करीब दो दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. जिनमें 4 बच्चे भी संक्रमित पाएं गए हैं. जिसके चलते विद्यालय में हड़कंप मच गया है.
जिला प्रशासन नें संक्रमित आए बच्चों समेत सभी लोगों को डॉक्टरों के निगरानी में विद्यालय परिसर में आइसोलेट कर दिया गया है.
हालांकि इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. इसके बावजूद यहां 160 बच्चों को स्कूल बुलाया गया.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री दमोह उप चुनाव में व्यस्त, उनके विधानसभा क्षेत्र सांची में माली ले रहा कोरोना सैंपल, कोरोना से अबतक 50 मौत
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन इनकी संख्या कितनी हैं, ये जानकारी नहीं है. प्रबंध की लापरवाही कि पहले बच्चों को घर भेजा गया और फिर उन्हें वापस बुलाया गया.
इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में इस विधायक ने की नेक पहल, चिकित्सा सुविधाओं के लिए दी एक करोड़ की सहायता राशि …
बता दें कि शनिवार को जिले में 86 और रविवार को 90 संक्रमित मिले. बीते 24 घंटे में 87 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अबतक कुल 1 हजार 815 मरीज पॉजिटिव हो मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से मौत मामले में सरकार और मुक्तिधाम के आंकड़े अलग-अलग, उज्जैन में पिछले 24 घंटे में 317 पॉजिटिव केस