अनूप दुबे,कटनी (ढीमरखेड़ा)। कटनी की ढीमरखेड़ा तहसील मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर  ग्राम गूड़ा के सरकारी प्राथमिक शाला के  हाल बेहाल है। सरकार सरकारी स्कूलों में व्यवस्था बनाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है। लेकिन गुड़ा गांव की सरकारी स्कूल में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।  

ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीणों ने बताया की जर्जर भवन में बैठकर पढ़ने को बच्चे मजबूर हैं। स्कूल में प्रसाधन और बिजली की व्यवस्था भी नहीं है। दो वर्ष से सरकारी स्कूल में बच्चों को ड्रेस भी नहीं मिली। स्कूल में व्यवस्थाएं न होने के कारण दिन प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति भी कम हो रही है। 

138 दर्ज संख्या में 18 बच्चे ही उपस्थित मिले। स्कूल में बाउंड्री की व्यवस्था भी नहीं है। जिसके कारण गांव के जानवर स्कूल में गंदगी फैलाते हैं और बच्चो को साफ सफाई करनी पड़ती है। स्कूली बच्चों से जुड़े मामले को लेकर शासन प्रशासन से लगातार मांग करने के बावजूद सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।  किसी प्रकार की स्कूल में व्यवस्था नहीं बनाई जा रही। ग्रामीणों ने स्कूल में व्यवस्था न होने के कारण स्कूल बंद करने तक की बात को बताया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m