राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। तस्करी कर नेपाल के रास्ते भारत में खपाया जा रहा चाइना का सफेद सोना चोरी-छिपे मध्य प्रदेश भी पहुंचा दिया गया. इसकी भनक लगते ही प्रदेश के थोक लहसुन व्यापारियों ने चाइना के सफेद सोना (लहसुन) को सिरे से नकार दिया. जिसके बाद विरोध दर्ज करते हुए प्रदेशभर की मंडियों में एक दिन नीलामी बंद रखी. विरोध के बाद इसे लाने वाले व्यापारियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा.

मांग अधिक और आपूर्ति कम

मांग अधिक और आपूर्ति कम होने से सफेद सोना यानी लहसुन के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है. यह स्थिति मध्य प्रदेश के साथ दूसरे प्रदेशों की भी है. इसका फायदा उठाते हुए चीन ने चोरी-छिपे भारत में अपना चाइनीज लहसुन खपाना शुरू कर दिया है. 

मंडी में नहीं आने देंगे चाइनीज लहसुन: व्यापारी

थोक लहसुन व्यापारी मोहम्मद शरीफ ने बताया कि चाइनीज लहसुन के खिलाफ पूरे प्रदेश के व्यापारी लामबंद हैं. प्रदेश की किसी भी मंडी में चाइनीज लहसुन नहीं आने देंगे. 

लहसुन पर राजनीति 

इधर, इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने सवाल किया कि तस्करी के जरिए चाइनीज लहसुन आ कैसे रहा है, इसकी जांच होना चाहिए. वहीं बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि व्यापारियों के कदम का स्वागत है. केंद्र सरकार किसी भी अनैतिक कार्यों के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी.

बॉर्डर पर 13 टन चाइनीज लहसुन जब्त

इंडो-नेपाल बाॅर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने छह महीने में 13 टन से अधिक लहसुन जब्त कर कस्टम के हवाले किया है. चीन अपना लहसुन भारतीय सीमा के नजदीक नेपाल के नारायणघाट, चितवन के साथ अन्य स्थानों पर डंप कर रहा है. यहां से तस्करी कर भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m