हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में बढ़ कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन ने चोइथराम फल और सब्जी मंडी अचानक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं कलेक्टर के आदेश के पहले ही गुरुवार की रात तक आसपास के गांवों और जिलों से कई किसान अपना माल लेकर मंडी आ चुके थे. अब 21 मई से 28 मई तक चोइथराम और निरंजनपुर मंडी सहित इंदौर की अन्य फल और सब्जी मंडियां भी बंद रहेंगी. वहीं बंद के आदेश के बाद अचानक मंडी में भीड़ बढ़ने लगी है.
बता दें कि गुरुवार रात को अचानक बंद के आदेश होने के कारण किसान परेशान होते रहे, और उनकी उपज नहीं बिक पाई. वहीं मंडी के अचानक बन्द होने के आदेश से के बाद अफरा तफरी मच गई. जिसके चलते पुलिस-प्रशासन को रात में व्यवस्था संभालनी पड़ी.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री लेंगे सुबह 11 बजे से देर शाम तक मैराथन बैठक, ये होगा बैठक का एजेंडा
दूर-दराज से आए किसान बंद की वजह से परेशान हो गए, कई किसान रात में रास्ते में थे, वे सुबह पहुंचने वाले थे. वहीं इस आदेश के बाद अन्य जिलों से आने वाले किसानों को पुलिस ने जिले की सीमा में प्रवेश करने से भी रोक दिया गया.
इसे भी पढ़ें- निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से घायल 4 मजदूरों में से 1 की मौत
उधर मंडी में मौजूद किसानों-दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को एक दिन का समय देना चाहिए. इसके अलावा मंडी बंद होने के आदेश के बाद देर रात फुटकर खरीददार भी अचानक पहुंचने लगे. वहीं मौके पर पुलिस ने सख्ती से समझाइश से लोगों को मंडी से बाहर रवाना किया.
इसे भी पढ़ें- युवा कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व पार्षद का परिवार आपस में भिड़ा, जमकर चली तलवारें और पत्थर, 4 घायल