![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपेयी, इंदौर. भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कांग्रेस में अल्पसंख्यक समुदाय की तुलना तेज पत्ती से कर दी. सड़क भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिरयानी बनने के बाद तेज पत्ती निकालकर फेंक दिया जाता है. वैसे ही कांग्रेस ने अपने 70 साल में सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय का उपयोग तेज पत्ती जैसा करा है.
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि भाजपा हमेशा सबका साथ सबका विकास करती है. लेकिन सबसे कम वोट इसी क्षेत्र से मिलते हैं. आप खुद देखें कि इतने सालों में कितने लोग इंजीनियर बन गए, कितने लोग अधिकारी बन गए. करोड़ की लागत से इस सड़क का विकास हो रहा है और हमें एक वोट कितने का पड़ रहा है आप सब देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- EOW का एक्शन: उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, भाई योगेश कटारे समेत BDA के अफसरों पर FIR, ये है पूरा मामला
बता दें कि स्टार चौराहे से जमजम चौराहे तक सड़क बनने जा रही है. 29.25 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा. इसकी लंबाई 2 किमी और चौड़ाई 30 मीटर रहेगी. बुधवार को इस काम का भूमि पूजन किया गया.
इस दौरान हापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, आयुक्त शिवम वर्मा, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाड़िया, पार्षद उस्मान पटेल, रुबीना खान, स्थानीय पार्षद सहित निगम प्रशासन और रहवासी मौजूद रहे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें