कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। खुद को बुलेट राजा बताने वाले एक बाइक सवार को ट्रैफिक TI धनंजय शर्मा ने कड़ा सबक सिखाया।बुलेट साइलेंसर से पटाखे (गोली) जैसी आवाज निकलने पर बाइक सवार को कड़ी फटकार लगाई गई, साथ ही चालान बना कर जुर्माना भरवाया। युवक ने ट्रैफिक पुलिस से माफी मांगी। पुलिस द्वारा PHQ के निर्देश पर 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कंपू थाने के सामने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट
दरअसल ग्वालियर के कंपू थाने के सामने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाया गया था। इस दौरान कुछ दूरी पर एक बुलेट बाइक सवार युवक साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकाल रहा था। युवक द्वारा जिस जगह पर गोली जैसी आवाज निकली जा रही थी। वहां प्रदेश हॉकी अकादमी के साथ ही अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल है जहां भर्ती मरीज और अटेंडर परेशान हो रहे थे। ट्रैफिक TI के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने जब युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन आखिरकार बुलेट बाइक सवार को पकड़ा। उसने बताया कि वह कम्पू निवासी अभिमन्यु सिंह भदोरिया है।
गोली जैसी आवाज निकली
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने जब बुलेट बाइक को स्टार्ट कर रेस दी तो उसमें से गोली जैसी आवाज निकली। युवक ने बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगवाया हुआ था। जिसे देख ट्रैफिक TI ने पहले युवक को कड़ी फटकार लगाई फिर बाइक को ट्रैफिक थाने पहुंचाया। बाइक सवार युवक ने माफी मांग ली। भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने कहा। रूल्स तोड़ने पर चालान बनाकर जुर्माना भरवाया।
चेकिंग कर सख्त कार्रवाई
बता दें कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर में 08 से 22 सितंबर तक 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह सख्त कार्रवाई करते हुए चालान बनाकर जुर्माना भरवाया गया। इस विशेष अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के चालान बनाकर, ट्रैफिक रूल्स पालन करने का सख्त मैसेज दिया जा रहा है। शहर के अंदर अलग अलग जगहों पर चेकिंग कर सख्त तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
बड़ी खबरः अस्पताल के कैदी वार्ड से कुख्यात अपराधी गार्ड की राइफल लेकर फरार, शॉर्ट एनकाउंटर कर किया
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें