समीर शेख, बड़वानी/ नीलेश भानपुरिया, झाबुआ. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोंगर्या हाट उत्सव में शामिल होने बड़वानी और झाबुआ पहुंचे. उन्होंने बड़वानी के पानसेमल में सिविल अस्पताल और झाबुआ में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की. इस दौरान सीएम पारंपरिक गीत पर थिरकते नजर आए.

बड़वानी के पानसेमल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है. इसके लिए हमने पानसेमल में ही सिविल अस्पताल बनाने का ऐलान कर दिया है. बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग निशुल्क कराई जाएगी. उद्योग या फैक्ट्री खोलने पर बड़वानी के लोगों को इंदौर की तुलना में ज्यादा लाभ दिलाया जाएगा. आने वाले समय में सभी को स्थाई बिजली कनेक्शन मिलेगा. 5 रुपए में कनेक्शन दिया जाएगा. पक्की सड़कें बनाई जाएंगी. जिन लोगों के पक्के मकान हो गए है. उनका प्रधानमंत्री आवास के लिए दोबारा से सर्वे किया जाएगा. दोबारा सर्वे कराकर पक्के मकान दिए जाएंगे.

ओंकारेश्वर को भी दिया जाएगा भव्य स्वरूप

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2600 रुपए क्विंटल गेहूं खरीदा जाएगा. आयुष्मान कार्ड धारकों के मरीज को एयरलिफ्ट की सुविधा दी जाएगी. उज्जैन महाकाल की तर्ज पर तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर को भी भव्य स्वरूप दिया जाएगा. वहां ओंकारेश्वर लोक बनाया जाएगा. नर्मदा परिक्रमा स्थल को व्यवस्थित रूप से उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. मां नर्मदा की शुद्धता बनी रहे इस और प्रयास किए जाएंगे. नर्मदा के तटों पर पौधारोपण कर स्वच्छता बनाए रखें. रासायनिक दवा का काम से कम उपयोग करें. जिससे मां नर्मदा प्रदूषण होने के साथ ही जनजीवन पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

दूध खरीदने पर मिलेगा 5 रुपये का बोनस

सीएम ने कहा कि प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए गोपालन जरूरी है. हम सब गौ माता की रक्षा सुरक्षा करें. दूध खरीदने पर 5 रुपये का बोनस मिलेगा. 10 से ज्यादा गाय पालने पर अनुदान दिया जाएगा. साधु-संत अध्यात्म के माध्यम से अपना और हम सब का कल्याण कर रहे हैं. फागुन का यह माह रंगों और गुलाल का त्योहार है. हम सब के जीवन में आपसी सद्भाव रंगों के माध्यम से सदैव बना रहे. हमारे सभी धार्मिक त्योहारों को हम सब मनाते आ रहे हैं, लेकिन अब सरकार भी इन त्योहारों में शामिल हो रही है. नर्मदा क्षेत्र के बड़वानी जिले में मनाए जाने वाले भगोरिया पर्व को भी सरकार उत्साह से आयोजित करेगी.

पारंपरिक गीत पर थिरके सीएम मोहन

झाबुआ में सीएम डॉ. मोहन यादव पारंपरिक गीत पर थिरकते दिखे. उन्होंने इस अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा धोती और कुर्ता पहना था. जब वो सम्मेलन में पहुंचे तो उन्हें तीर कमान देकर स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम ने जिले में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जनजाति समाज के लिए धर्मशालाओं के बनाने की घोषणा की. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H