हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पार्षदों का विवाद पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक पहुंच गया। मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी ट्वीट किया है।

सीएम डॉ मोहन ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- इंदौर में श्री कालरा के निवास में घुसकर कुछ बदमाशों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य लोगों से पूछताछ करके 9 आरोपियों को चिन्हित किया है, जिसमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में नाबालिक से दुर्व्यवहार भी शामिल था जिस कारण POCSO एक्ट के तहत भी कार्रवाई शामिल है। पुलिस को निर्देशित किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मामला में पुलिस अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

CM डॉ मोहन का बड़ा बयानः बोले- कांग्रेस का अतीत है जिसने भी उसका साथ लिया, उसे डूबा कर ही छोड़ा,

पार्षद के बेटे को नग्न करने का मामला मोदी- नड्डा तक पहुंचाः पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m