देवेंद्र चौहान, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘छावा’ फिल्म देखने के लिए अशोका लेक पहुंच गए हैं। जहां वह व्यू होटल के ओपन थिएटर में संभाजी महाराज की शौर्य गाथा देखेंगे। इस दौरान मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। फिल्म देखने से पहले मंत्री-विधायकों के साथ डिनर करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा- ऐसा पुत्र भगवान सबको दे

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इस दौरान कहा, देश-धर्म पर मिटने वाला देश का वो छावा था। शिवाजी का बेटा था वो, जो गलत मार्ग पर चला नहीं। छत्रपति शिवाजी के बेटे के इतिहास पर बनी फिल्म देखने कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ पहुंचा हूं, ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। ऐसा पुत्र भगवान सबको दे। बहुत यातनाएं दी गई, लेकिन वो राष्ट्र प्रेम के लिए लड़े। इस फिल्म से हमको सबक लेना चाहिए।”

सीएम ने आगे कहा, “देश-धर्म पर आज बहुत चुनौतियां हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम हमेशा आगे बढ़ रहे हैं। फिल्म बनाने वालों को मेरी तरफ से बधाई।”

कांग्रेस विधायकों को किया था आमंत्रित

बता दें कि एमपी सरकार ने कांग्रेस विधायकों को भी फिल्म देखने के लिए बुलाया था। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने सीएम डॉ. मोहन की ओर से सभी सदस्यों को आमंत्रित किया।

19 फरवरी को सीएम ने ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने का किया था ऐलान

बता दें कि मध्य प्रदेश में ‘छावा’ फिल्म टैक्स फ्री है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने 19 फरवरी को ‘छावा’ को कर मुक्त करने का ऐलान किया था। जबलपुर में स्टेडियम लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, “संभाजी महाराज ने अपने जीवन में सभी यातनाएं सहते हुए राष्ट्र और धर्म के लिए अपने प्राण दे दिए थे। छावा उन पर बनी ऐतिहासिक फिल्म है। यह फिल्म राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है। शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की देश भक्ति और उनके जीवन की विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं से नागरिकों को परिचित करवाने के लिए मध्यप्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री रहेगी।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H