सुधीर दंडोतिया, राकेश चतुर्वेदी/ भोपाल, कुमार इंदर, जबलपुर
MP Politician On Operation Sindoor: पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक (Air Strike On Pakistan) पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जताई हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी समेत सेना को बधाई दी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह होता है।
सिंदूर पर हाथ लगाने वाले को भारतीय सेना ने दिया जवाब
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हमारी सेना भी जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान शक्ति संपन्न है, जो दुश्मनों से निपटने में सक्षम है। पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। पूरा देश गौरवान्वित है, आनंद में है। ऑपरेशन सिंदूर नाम से ही स्पष्ट है, सिंदूर पर हाथ लगाने वाले, गलत निगाह दौड़ने वाले को भारतीय सेना ने जवाब दिया है।”
पहलगाम पर एकजुटता दिखाई वह गौरव का विषय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “वह दृश्य अपने सामने दिखाई दे रहा है, जिसमें यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हर वह स्थान और हर वह व्यक्ति जो भारत की तरफ गलत निगाह से देखेगा उसे मिट्टी में मिला देंगे। यह परिणाम सबने देखा है। मेरी अपनी ओर से प्रधानमंत्री मोदी को आतंकी खात्मे के इस जबरदस्त प्रहार की कोटिशः बधाई। हमारे रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, सरकार और पूरे भारतवासी जिन्होंने पहलगाम पर एकजुटता दिखाई, वह सबके लिए गौरव का विषय है।”
56 इंच के सीने के सामर्थ्य को दर्शाती है घटना
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री के हर कदम में साथ है। हमारे देश के दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भारतीय वीरता का जो परचम फहराया है, यह हम सब भारतवासियों के लिए गर्व का आधार है। इस ऑपरेशन में किसी को व्यक्तिगत हानी ना होते हुए आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। यह घटना 56 इंच के सीने के सामर्थ्य को दर्शाती है।”
VD शर्मा बोले- भारत की कार्रवाई से भारत की जनता भी खुश
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की आम जनता भी खुश है। उन्होंने कहा, “यह भारत के सिंदूर का बदला है। यह आतंक का बदला है। मिसाइलें आतंकी ठिकानों पर दागी गई हैं। इससे पाकिस्तान की आम जनता भी खुश है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था वह करके दिखाया। पाकिस्तान में पल रहे एक-एक आतंकी को चुन-चुन कर मारा गया है। आतंकी ठिकानों को समाप्त किया गया है। आने वाले समय में भी इसी तरीके से आतंकी मारे जाएंगे।” विपक्ष का साथ मिलने पर उन्होंने कहा कि जब देश की बात होती है तो सब एक साथ मिलाकर खड़े होते हैं क्या सरकार और क्या विपक्ष।
उमंग सिंघार ने इंडियन आर्मी के पराक्रम को किया नमन
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एयर स्ट्राइक को लेकर सेना को नमन किया है। उन्होंने कहा, सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा। हमें हमारी इंडियन आर्मी पर गर्व है। हम अपनी सेना के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज पूरा देश सेना के साथ चट्टान की तरह खड़ा है और पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ भारत के इस निर्णय में उसके साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े होने चाहिए और POK हमारा होना चाहिए।
जबलपुर सांसद ने कहा- यह बदलता भारत
जबलपुर सांसद आशीष दुबे ने कहा कि देश के लिए आज ऐतिहासिक और गौरवशाली है। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बढ़ता भारत, बदलता भारत और शक्तिशाली भारत में आतंकवाद को तबाह किया। देश की सेना पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह को बधाई जिनके कुशल नेतृत्व में आतंकवाद के घर में घुस के जवाब दिया।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- बेटियों के सिंदूर का बदला आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर लिया
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, देश की जनता ने जो चाहा था वह हुआ। देश की तीनों सेनाओं- वायु सेना, थल सेना और जल सेना ने मिलकर जो जवाब दिया है। हमारी सेना ने बेटियों के सिंदूर का बदला आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर लिया। भारत के प्रधान सेवक ने कहा था कि जिन आतंकवादियों ने भारत के नागरिकों को धर्म पूछ कर मारा है उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। आज भारत की सेना ने दुनिया को बता दिया कि हम अपने नागरिकों की, अपने देश के प्रति हमेशा तैयार और सजग हैं। भारत के नागरिकों से कोई बदतमीजी करेगा, तो उसे तुम मुंहतोड़ जवाब देंगे।”

हमने ऑपरेशन सिंदूर चला कर उस सिंदूर का बदला लिया
विधायक ने आगे कहा, “तुमने धर्म पूछ कर बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था ना, हमने ऑपरेशन सिंदूर चला कर उस सिंदूर का बदला लिया है। हमें हमारे नागरिकों को खोने का गम जिंदगी भर रहेगा। तुमने निर्दोष नागरिकों को उनकी पत्नी, उनकी मां, उनकी बेटी के सामने मारा और धर्म पूछ कर मारा। अब यह ऑपरेशन सिंदूर इस बात का जवाब है कि यह सिंदूर इतना स्वाभिमानी और इतना ताकतवर है यदि यह शपथ ले ले तो दुर्गा और चंडी बनकर बोलता है।
हमारी देवी ने पहले भी राक्षसों का वध करने के लिए हथियार उठाए थे
उन्होंने आगे कहा, हमारी देवी ने पहले भी राक्षसों का वध करने के लिए हथियार उठाए थे और आज भारत की सेना ने आतंकवादी रूपी राक्षसों का खात्मा करने के लिए नौ ठिकाने तबाह किए हैं। आगे और भी तबाह किए जाएंगे। इस कार्रवाई हेतु भारत के प्रधानमंत्री को भारत की जनता की ओर से लख-लख बधाई और धन्यवाद। सेना को बधाई, भारत के स्वाभिमान को बधाई। सभी राजनीतिक दलों को खूब धन्यवाद। एकता के साथ लगे रहिए। आज भारत के स्वाभिमान की, भारत के झंडे की बात है।
झंडे के नीचे सब खड़े रहेंगे
बीजेपी विधायक ने कहा कि इस झंडे के नीचे सब खड़े रहेंगे, जब यह झंडा आसमान में फहराएगा तो हम इसके नीचे खड़े होकर राष्ट्रगान करेंगे। इसलिए हम सब एकता के स्वर में एक साथ खड़े होकर जो आतंकवादी ठिकानों को सेना ने नष्ट किया है उनको बधाई देते हैं और सेना से अपील करेंगे कि जो बचे हैं उनपर भी कार्रवाई करें। यह स्वाभियान की लड़ाई है, बेटी के सिंदूर की लड़ाई है। और जब तक दुश्मनों का खात्मा नहीं होगा तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी।
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा- स्लीपर सेल से जागरूक रहने की ज्यादा जरुरत
भारतीय सेना के जवाबी हमले पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व है। सबसे ज्यादा जरूरत पाकिस्तान के स्लीपर सेल से जागरूक रहने की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सिविलियन को डिस्टर्ब किए बिना आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। हम भारतीयों को एकजुटता दिखाने का वक्त आ गया है। भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले का जवाब देने में सक्षम है। अगर पाकिस्तान कोई भी हमला करता है तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा। मुझे खुशी है कि पूरे देश में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की जा रही है। भारतीय नागरिकों को पाक के हर नापाक मंसूबों को नाकाम करने तैयार रहना चाहिए।”

MP के पूर्व गृहमंत्री बोले- यह बहुप्रतीक्षित था
एयर स्ट्राइक को एमपी के पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बहुप्रतीक्षित बताया। उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई का इंतजार था। परिणाम आज सामने है। आतंकियों के ट्रेनिंग मुख्यालय ध्वस्त किए गए हैं। युद्ध के हालात बनने पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में दम नहीं है, लेकिन भारत सावधानी रखे हुआ है। अगर हिमाकत करेगा तो और बड़ा नुकसान उठाएगा। विपक्ष का समर्थन मिलने पर उन्होंने कहा कि यही भारत की विशेषता है, पूरा देश एकजुट है।
जीतू पटवारी ने कहा, करारा जवाब मिलना चाहिए था
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि भारत की अस्मिता पर हमला करने वालों को इसी तरह का करारा जवाब मिलना चाहिए था। सेना ने जो किया बहुत सोच समझकर किया। विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है। जो भी कदम सरकार उठाएगी उसके साथ विपक्ष है। पहलगाम में केवल भारतीय नागरिकों की हत्या नहीं हुई थी बल्कि देश का जो मर्म है उस पर हमला था। हम तो यह चाहते हैं कि जहां-जहां आतंकी छुपे हैं, सरकार उन्हें चुन-चुन कर मारे ताकि आने वाले समय में कोई भी भारत माता के ऊपर इस इस तरह का हमला करने की कोशिश भी ना कर पाए।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें