कमल वर्मा, ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक दिवासीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने ग्वालियर-चंबल संभाग को 1202 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही सीएम मोहन ने अटल सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और युवाओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ग्वालियर-चंबल की अदा निराली है, यहां “दोस्ती करो तो जीवनभर के लिए और ठन गई तो भगवान भी नहीं बचा सकता है”.

वहीं, CM डॉ. मोहन यादव ने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया. साथ ही वॉटर प्रोजेक्ट की सौगात दी. ये प्रोजेक्ट 450 करोड़ की चंबल वॉटर प्रोजेक्ट का है. साथ ही सेवा मित्र ऐप का शुभारंभ किया है, जिसे नगर निगम ने बनाया है. जिसमें नगर निगम सुविधा स्वच्छता की शिकायत भी किया जा सकता. मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज MP को सबसे बड़ी सौगात केन-बेतवा लिंक योजना को मंजूरी दी है. जो कि नदी जोड़ो अभियान के तहत बड़ी योजना है. ग्वालियर- चंबल संभाग को 2 बड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा. केन-बेतवा लिंक के साथ, पार्वती-कालीसिंध-चंबल योजना भी मिली है. एक लाख करोड़ की केन बेतवा लिंक योजना पूरी होगी. साढ़े आठ लाख लोगों को फायदा मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने युवाओं से किया संवाद

CM डॉ मोहन यादव ने पूछा- ग्रहों का हमारे जीवन पर कितना क्या होता है, हमारी घड़ी कैसे चलती है ? घड़ी का सिद्धान्त कैसे चलता है? छात्रों ने कहा- सुई, सेल आदि. वहीं उन्होंने जवाब देते हुए कहा, घड़ी का सिद्धांत 2 ग्रहों की परिक्रमा है. सीएम ने पूछा- साधु संतों को 108 और 1008 की उपाधि क्यों देंते हैं? छात्रों ने जवाब देते हुए काह, 108 छोटे बाबा, 1008 बड़े बाबा.

विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बातें

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, आज का दिन ग्वालियर के लिए बहुत अच्छा दिन है. आज संगीत सम्राट तानसेन जी की जयंती है. सरदार पटेल की भी जयंती है. इस मौके पर मैं उनका स्मरण करता हूं और आज हमारे लिए प्रसन्नता की बात है. लगभग 5 साल से पूर्व हमारा जिओ साइंस म्यूजियम की नीव ग्वालियर में हम लोगों ने रखी थी. जब माइन्स मिनिस्टर और काफी दिन से तैयारी थी कि उद्घाटन हो और उपराष्ट्रपति ने उद्घाटन किया.

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ग्वालियर को एक बहुत बड़ी सौगात केंद्र सरकार की माइन्स मिनिस्ट्री ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दी है. यह निश्चित रूप से नए बच्चों के लिए ग्वालियरवासियों लिए और रिसर्च स्कॉलर जो है भूगर्भ विज्ञान में और जिओ साइंस में जो रिसर्च करते हैं उन लोगों के लिए एक बड़ा संस्थान ग्वालियर में बना है. यह हम सब लोगों के लिए प्रसन्नता की बात है. वहीं जीवाजीराव सिंधिया का प्रतिमा का अनावरण हुआ. हमारी यूनिवर्सिटी आज 60 वर्ष की हो चुकी है, जो कि जीवाजीराव सिंधिया के नाम पर ही थी. जहां प्रतिमा लगी काफी दिन से बातचीत चल रही थी. वह काम भी निश्चित रूप से आज पूरा हुआ है.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, युवा संवाद भी हुआ है और संगीत सम्राट तानसेन की जयंती के अवसर पर जो कार्यक्रम है उनकी भी शुरुआत आज हो रही है. मैं समझता हूं ग्वालियर के लिए बहुत अच्छा दिन है और आज मुख्यमंत्री ने अनेक योजनाओं का शिलान्यास और भूमि पूजन किया है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कल से विधानसभा प्रारंभ हो रही है. पक्ष और विपक्ष दोनों लोग अपनी-अपनी बात रखेंगे. कांग्रेस के विधानसभा घेराव करने कहा कि मेरा काम विधानसभा चलना है. मैं विधानसभा के अंदर रहूंगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m