सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुरैना जिला के दौरे पर थे। इस दौरान वह प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के गांव सुर्जनपुर पहुंचे। यहां उन्होंने वीडी शर्मा के स्व. पिता अमर सिंह दंडोतिया की छतरी पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनकी माता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद अमर सिंह दंडोतिया अस्पताल का शुभारंभ किया। सीएम ने इस दौरान क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात दी।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता-जनार्दन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उचित समय पर उपलब्ध कराने एवं बच्चों को सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों में उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुरैना जिले के सुर्जनपुर ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण एवं सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास किया।
हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाकर उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं राज्य के हर नागरिक तक पहुंचाने एवं विद्यार्थियों के सपनों को उड़ान देकर समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम की दिमनी में घोषणाएं
दिमनी में 2 करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन बनेगा।
कुंवारी नदी पर पुल बनाने का काम होगा।
तीन विद्युत सब स्टेशन बनाने की घोषणा।
कंचनपुर के पास बांध बनाया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक