![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास जिले के अंतर्गत आने वाली सोनकच्छ विधानसभा के पीपलरावां में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य की करीब 1 करोड़ 27 लाख लाडली बहनों के बैंक खाते में योजना के तहत 21वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती थी कि एक-दो किस्त के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी। लेकिन हम इस योजना को लगातार चला रहे हैं। धीरे-धीरे 3 हजार रुपए तक की राशि आपके खाते में आने वाली है।
READ MORE: CM डॉ. मोहन रीवा के लिए रवाना: आसपास के क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वे, चाकघाट में श्रद्धालुओं की व्यवस्था का लेंगे जायजा
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि भी की जारी
सीएम डॉ यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपए अंतरित किए। उन्होंने किसान कल्याण योजना में 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपए भी अंतरित किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 102 करोड़ रुपये के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 42 करोड़ रुपये के 16 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल हैं।
कांग्रेसियों के भाग्य में कुंभ नहाना नहीं- मोहन यादव
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने कभी गरीबों का भला नहीं किया। जबकि हम हर गरीब के जीवन में बेहतरी कैसे आए इसके लिए हमारी सरकार 24 घंटे काम कर रही है। मध्यप्रदेश को नंबर वन बनाने के संकल्प के साथ हम काम कर रहे हैं। साथ ही कुंभ स्नान को लेकर भी सीएम डॉ यादव ने कुंभ स्नान में न जाने पर कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा और कहा उन लोगों को कुंभ नहाने में शर्म आती है, क्योंकि महाकुंभ में स्नान करना उनके भाग्य में नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें